Ration card consumers of Himachal Pradesh को डिपुओं मेें और सस्ता सरसों का तेल मिलेगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने सरसों तेल के टैंडर की फाइनांशियल बिड खोल दी है।
इसमें एक कंपनी ने सबसे कम 160 रुपए प्रति लीटर सरसों का तेल देने की हामी भरी है। सबसिडी के साथ उपभोक्ताओं को यह खाद्य तेल 140 से 145 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। (Click Here)
आपको बता दे की इस समय उपभोक्ताओं को डिपो में 158 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से तेल दिया जा रहा है। इसके अलावा सरकार ने दालों में पहले ही 15 से 20 रुपए तक के रेट कम कर दिए हैं।
Himachal Pradesh के 19 लाख राशन कार्ड परिवारों को सबसिडी पर राशन मिलता है। बीते महीनों मार्कीट में तेल और दालों के दामों में उछाल से डिपो में भी राशन महंगा हो गया था। दिसम्बर में ही उपभोक्ताओं को राहत मिली है।