Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल हाई कोर्ट में 444 पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख...

हिमाचल हाई कोर्ट में 444 पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

Recruitment for 444 posts in Himachal High Court

Himachal High Court Recruitment : खुसी के बात ये है की अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और एक बेहतर अवसर की तलाश में हैं तो आपके लिए वह मौका सामने आ गया है।

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट Himachal (HP) High Court ने सैकड़ों रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है और इसके लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
Himachal Pradesh High Court Himachal (HP) High Court has recruited hundreds of vacancies and has invited applications from eligible candidates for the same.

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे अपना आवेदन हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hphcrecruitment.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती का पूरा विवरण और आवेदन की पूरी प्रक्रिया…

आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक जान लें

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते सितंबर माह से ही जारी है। आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्तूबर, 2022 अब बेहद नजदीक है। The process of application for the recruitment issued by the Himachal Pradesh High Court is going on since last September. The last date of application is 14th October, 2022 very near now.

सीएम जयराम बोले-फिलहाल OPS की बहाली संभव नहीं, कांग्रेस कर रही गुमराह

जो भी उम्मीदवार अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे इस मौके को हाथ से न जाने दें और जल्द से जल्द जाकर अपना आवेदन पूरा कर लें।

हिमाचल हाई कोर्ट के इन पदों पर होगी भर्ती जान लें ( Know the recruitment on these posts of Himachal High Court )

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा इस भर्ती के माध्यम से कुल 444 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित किया गया है। Through this recruitment the Himachal Pradesh High Court has decided to select eligible candidates on a total of 444 vacant posts.

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, एक पद के लिए 4200 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

चयनित उम्मीदवारों को प्रोटोकॉल अधिकारी, क्लर्क, जूनियर कार्यालय सहायक (आईटी), प्रोसेस सर्वर, चपरासी / चौकीदार/सफाई कर्मचारी, माली, स्टेनो और चालक के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। Selected candidates will be appointed to the posts of Protocol Officer, Clerk, Junior Office Assistant (IT), Process Server, Peon / Chowkidar / Safai Karamchari, Gardener, Steno and Driver.

शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा जान लें

Pre Nursery Teacher recruitment (NTT) Himachal

भर्ती के लिए उम्मीदवारों से पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा मांगी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 340 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 190 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।

कैसे करें हिमाचल हाई कोर्ट के इन पदों पर आवेदन? ( How to apply for these posts of Himachal High Court? )

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hphcrecruitment.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • अब अपना पंजीयन करें और लॉगिन कर के आवेदन पत्र को भरें।
  • उम्मीदवार संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • अब जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म, भुगतान रसीद आदि को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
RELATED ARTICLES

Most Popular