Tuesday, January 14, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Recruitment in Himachal Agricultural University Palampur

हिमाचल प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के खाली 40 पद जल्द भरे जाएंगे। शिक्षकों के 26 और गैर शिक्षकों के 14 पद विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे। विवि प्रशासन ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं।

हिमाचल प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में रिक्त पद भरे जाएंगे
(Vacancies to be filled in Himachal Pradesh Agricultural University Palampur)

विवि में पादप रोग विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि प्रसार शिक्षा, सस्य विज्ञान, कीट विज्ञान, सब्जी और पुष्प विज्ञान, जीव रासायन, बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पौध प्रजनन एवं अनुवांशिकी, गृह विज्ञान और पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान में रिक्त पद भरे जाएंगे।

गैर शिक्षकों में रिक्त पद भरे जाएंगे

गैर शिक्षकों के 14 पदों में तकनीकी सहायक, फील्ड सहायक, वेटरनेरी फार्मासिस्ट, क्लर्क और प्रयोगशाला सहायकों के पर शामिल हैं। अभ्यर्थी 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले अभ्यर्थी 15 सितंबर आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी से जुड़ी खबर आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की वेबसाइट www.hillagric.ac.in पर भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। कृषि विवि के संयुक्त निदेशक डॉ. हृदयपाल सिंह ने कहा कि विवि ने शिक्षकों पर गैर शिक्षकों के 40 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसकी सूचना जारी कर दी गई है।

Information has also been made available on the website of Himachal Pradesh Agricultural University Palampur www.hillagric.ac.in. Dr. Hridaypal Singh, Joint Director, Agricultural University said that the University has sought applications for 40 posts of non-teachers on teachers, the information of which has been issued.

RELATED ARTICLES

Most Popular