Friday, January 10, 2025
HomeHimachal Newsमहिलाओ के लिए नौकरी का मौका : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की...

महिलाओ के लिए नौकरी का मौका : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती

जो महिलाएं नौकरी की तलाश कर रही हैं उनके लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं बाल विकास परियोजना पंचरूखी (Child Development Project Panchrukhi) के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र चकवन ( पंचायत- अन्द्रेटा) व टिक्कर (पंचायत टिक्कर) में एक-एक पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का तथा आंगनवाड़ी केन्द्र अम्बोटू (पंचायत- कैलाशपुर), सरसोवा-II (पंचायत पढियारखर), समरियाल ( पंचायत – चंदरोपा) व मटट ( पंचायत सुंगल) में , एक-एक पद आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भरने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। interview की तिथि 23.03.2023 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े : अब ग्राम सभाओं में तय होगा महिलाओं को 1500 रुपए मिलेंगे या नहीं

अतः इच्छुक उम्मीदवार / प्रार्थी दिनांक 21.03.2023 को सांय 05 बजे तक Child Development Project Officer Office Panchrukhi, District Kangra में सादे कागज पर आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित आवेदन कर सकते है। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री मति चमनलता ने बताया कि केवल महिला उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं, जिनकी आयु 21-45 वर्ष के मध्य हो।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका के लिए योग्यता

चलिए एक और बात बताते हैं आपको कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्तयता वाहरवीं या समकक्ष और आंगनवाड़ी सहायिका के पद के लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्यता आठवी पास या समकक्ष होना अनिवार्य है। परिवार रजिस्टर की नकल अनसार प्रार्थी की बार्षिक पारिवारिक आय समस्त साधनों से 35000/- रू० से अधिक न हो। प्रार्थी नियुक्ति बर्ष की प्रथम दिनांक को (1.1.2023 ) या इससे पूर्व उसी सर्वे क्षेत्र / फीडर एरिया की स्थायी निवासी हो जहाँ पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का पद रिक्त है।

यह भी पढ़े : HRTC कर्मियों की दबंगई : 2 युवकों को HRTC कर्मियों ने जमकर पीटा

आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार दिनांक 23.03.2023 को प्रातः ठीक 11 बजे उप मण्डलाधिकारी पालमपुर (Deputy Divisional Officer, Palampur) के कार्यालय में होना निश्चित किया गया है।

अंत में आपको यह भी बता दें कि साक्षात्कार में (Walk In Interview) की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पंचरूखी (Child Development Project Officer, Panchrukhi) के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular