Saturday, October 26, 2024
HomeHimachal Newsबड़ी खुशखबरी! महिला दिवस पर मिला तोहफा, 100 रुपए सस्ता हुआ LPG...

बड़ी खुशखबरी! महिला दिवस पर मिला तोहफा, 100 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

बड़ी खबर आपको बता दे की महंगाई से परेशान आम आदमी को महिला दिवस के मौके पर सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम कर दिए है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। सरकार के इस कदम से देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा।

PM Modi ने कहा किमहिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular