Thursday, October 17, 2024
Homeराज्यDelhi Newsमकान बनाने का सही समय, सरिया 2000 रुपये क्विंटल सस्ता, ईंट-सीमेंट के...

मकान बनाने का सही समय, सरिया 2000 रुपये क्विंटल सस्ता, ईंट-सीमेंट के भी गिरे भाव

मई महीने में बॉटम छूने के बाद देश भर में सरिया का रेट (Sariya Prices in Himachal) फिर से बढ़ने लगा है. जून के पहले सप्ताह से शुरू हुई तेजी लगातार जारी है. इस कारण पिछले डेढ़ महीने में देश के विभिन्न शहरों में सरिया का रेट (Iron Bar Rate) 6,500 रुपये प्रति टन तक महंगा हुआ है. इसका मुख्य कारण मानसून (Monsoon) का आना और भाव कम होने पर डिमांड बढ़ना है. बारिश का मौसम शुरू होते ही सरिया (Sariya ), सीमेंट (Cement), बालू (Sand), ईंट (Bricks) आदि समेत लगभग सभी बिल्डिंग मटीरियल्स (Building Materials) के दाम बढ़ने लग जाते हैं.

हिमाचल आज की बड़ी खबरें | Himachal News | 15 July 2022 | Today Himachal | HP News | HP Breaking News

हर सप्ताह इतना महंगा हो रहा सरिया

भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें (Building Materials Prices) इस साल के मार्च-अप्रैल महीने के दौरान अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं. उसके बाद सरिया (Saria), सीमेंट (Cement) जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से नरमी आई. खासकर सरिया के रेट जून महीने के पहले सप्ताह तक लगातार कम हुए. सरिया के मामले में तो भाव करीब-करीब आधे हो गए थे. हालांकि जून महीने में मानसून की आहट पाते ही फिर से इनके दाम तेजी से बढ़ने लग गए. इस दौरान लगभग हर सप्ताह सरिया का रेट करीब 1000 रुपये ऊपर चढ़ा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular