Wednesday, December 25, 2024
HomeHimachal Newsजिम में कसरत कर रहा था रिशु ; Silent Heart Attack से...

जिम में कसरत कर रहा था रिशु ; Silent Heart Attack से रिशु की मौत

Maranda Palampur : काँगड़ा जिले के पालमपुर (Palampur in Kangra Maranda Thakurdwara) के साथ लगते मारंडा ठाकुरद्वारा के एक जिम में कसरत करते समय हृदय गति रुकने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रिशु चौधरी (31) पत्र स्वर्गीय रवि कुमार निवासी अरला (Arla) के रूप में की गई है।

आपको बता दे की युवक रोज की तरह मारंडा ठाकुरद्वारा (Maranda Thakurdwara) के जिम में कसरत कर रहा था कि एकाएक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह वहीं गिर पड़ा। जिम संचालक के अनुसार युवक को उठाकर तुरंत अरला में एक निजी अस्पताल (Private hospital in Arla) में ले जाया गया।

वहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन युवक को बचाया न जा सका। वहीं डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत साइलैंट हार्ट अटैक (silent heart attack) से हुई है। मृतक रिशु पेशे से एक टैक्सी ऑप्रेटर था। मृतक अपने पीछे एक बेटी व पत्नी छोड़ गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular