Thursday, January 9, 2025
HomeBilaspur Newsअति दुखद : सीढ़ियों से गिरा 4 साल का रिशु दर्दनाक मौत

अति दुखद : सीढ़ियों से गिरा 4 साल का रिशु दर्दनाक मौत

बिलासपुर जिला के बरमाणा थाना के तहत पंजगाईं में सीढ़ियों से गिरकर चार साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के समय बच्चा अपने भाई के साथ खेल रहा था। उसके माता-पिता भी मौके पर ही मजदूरी कर रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार मिथुन चौहान निवासी गांव उचका जिला गोपालगंज बिहार और उसकी पत्नी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाईं में चल रहे निर्माण कार्य में लगे थे। उसके दोनो बेटे भी वहां पर खेल रहे थे। खेलते हुए बेटा रिशु (4) सीढ़ियों से गिर गया। उसके सिर पर चोट लगी। घायल बेटे को वह CHC Panjagain ले गए, जहां से Regional Hospital Bilaspur रेफर कर दिया।

क्षेत्रीय अस्पताल से AIIMS Bilaspur के लिए रेफर कर दिया। एम्स में उपचार के दौरान बेटे की मृत्यु हो गई। DSP Headquarters Madan Dhiman ने बताया है कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular