Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : सड़क पर तूड़ी से भरे ट्रक के नीचे दबी...

दर्दनाक हादसा : सड़क पर तूड़ी से भरे ट्रक के नीचे दबी कार

A dumped truck overturned on a Maruti car on Morpin Road in Baddi Himachal Pradesh. Due to which the car got stuck. Along with this a shop was built. Where the shopkeeper saved his life by running away. At six o'clock in the morning on Sunday morning, a truck loaded with garbage overturned on the car, due to which the car parked on the side of the road was also buried under it.

बद्दी के मोरपिन मार्ग पर एक तुड़ी से भरे ट्रक एक मारूति कार पर पलट गया। जिससे कार दब गई। इसके साथ ही एक दुकान बनी थी।

जहां पर दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई। रविवार सुबह छह बजे एक तुड़ी का भरा हुआ ट्रक कार पर पलट गया, जिससे सड़क के किनारे खड़ी कार भी उसके नीचे दब गई।

हालांकि इस दौरान कार में कोई सवार नहीं था और एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक के पलटने से साथ लगती एक दुकान भी चपेट में आई है, दुकानदार ने भी भाग अपनी जान बचाई।

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular