Wednesday, January 8, 2025
HomeChamba Newsश्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, 3 की दर्दनाक मौत

श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, 3 की दर्दनाक मौत

मणिमहेश यात्रा (Mani Mahesh Yatra) के दौरान सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे पठानकोट से मणिमहेश यात्रा (Mani Mahesh Yatra from Pathankot) के लिए निकली श्रद्धालुओं की गाड़ी भरमौर (Bharmour) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान गाड़ी में 13 लोग सवार थे।

आपको बता दे की इस हादसे में दीक्षा(39) पत्नी राजेश कुमार निवासी पटेल चौक पठानकोट (Patel Chowk Pathankot), नेहा(21) पुत्री जनक निवासी पठानकोट व लाडी (संतरूप) निवासी पटेल चौक पठानकोट की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी गिरने की आवाज सुन भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं और पुलिस जवानों ने बचाव अभियान आरंभ कर दिया। 10 में से चार घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जबकि छह घायलों का उपचार भरमौर अस्पताल में चल रहा है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने सड़क हादसे की पुष्टि की है।

मृतकों में शामिल

  1. नेहा पुत्री जनक निवासी Pathankot, उम्र 21 वर्ष
  2. दीक्षा पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक त0 व जिला Pathankotउम्र 39 वर्ष
  3. लाडी (संतरुप) निवासी पटेलचौक त0 व जिला Pathankot

ये हैं घायल

  1. आरती पत्नी संतरुप निवासी पठानकोट वाउम्र 40 वर्ष।
  2. मानव पुत्र अशोक कुमार निवासी साहकलोनी Dr. Gandhi Chowk Pathankot उम्र 22 वर्ष ।
  3. विवेक कुमार पुत्र पप्पन शाहीन निवासी Karanwas district Bundelshahar उम्र 22 वर्ष ।
  4. सौरव पुत्र सुमन कुमार निवासी गांव व Dr. Patel Chowk Pathankot उम्र 33 वर्ष
  5. राजेश पुत्र नेक राम निवासी गांव व डा. पटेलचौक पठानकोट उम्र 45 वर्ष
  6. विशाल कुमार निवासी पठानकोट उम्र 34 वर्ष
  7. शिखा पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट उम्र 27 वर्ष
  8. राहुल कुमार पुत्र बजलीत गुलाटी निवासी Bag House Dhangupir Pathankot उम्र 33 वर्ष
  9. आशीष पुत्र गुड्डू निवासी गांव भतनी Dr. Sandho district Hirdoi Uttar Pradesh उम्र 18 वर्ष
  10. गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी Pathankot उम्र 17 वर्ष।
RELATED ARTICLES

Most Popular