Friday, December 20, 2024
HomeBilaspur Newsदर्दनाक हादसा : टायर के नीचे आया युवक गई जान

दर्दनाक हादसा : टायर के नीचे आया युवक गई जान

In his complaint given in the police post Namhol, Pankaj Kumar son Brij Lal resident of Kothi Batala Post Office Ranikotla Tehsil Sadar District Bilaspur told that last night at around 10.30 pm, one of his acquaintances called him and told that his father's son had knowledge. Chand is crushed by a vehicle near the Jabbal bridge, on which he immediately reached the spot and found that Gyan Chand was lying dead in the middle of the road and his head was badly crushed.

घागस-ब्रह्मपुखर सड़क पर जब्बल पुल के पास सड़क दुर्घटना में गाड़ी के नीचे कुचले जाने से ज्ञान चंद पुत्र रामदित्तू निवासी कोठी बताला की मौके पर ही मौत हो गई।

Road accident Ghagas Brahampukhar road Bilaspur

पुलिस चौकी नम्होल में दी अपनी शिकायत में पंकज कुमार पुत्र बृज लाल निवासी कोठी बताला डाकघर रानीकोटला तहसील सदर जिला बिलासपुर (District Bilaspur) ने बताया कि गत रात्रि करीब साढ़े 10 बजे उसे उसके एक जानने वाले ने फोन कर बताया कि उसके ताया का लड़का ज्ञान चंद जब्बल पुल के पास किसी वाहन से कुचला गया है, जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचा और उसने पाया कि ज्ञान चंद सड़क के बीच मृत पड़ा था तथा उसका सिर बुरी तरह कुचला गया था।

DSP Bilaspur Raj Kumar ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304ए व मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच मुख्य आरक्षी श्याम लाल को सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular