Tuesday, November 26, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 3 युवकों की...

दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 3 युवकों की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) जिले में सड़क हादसा हुआ है. बुधवार रात को हुए हादसे (Accident) में तीन युवकों की मौत हो गई है. वहीं, स्कॉर्पियो (Scorpio accident) के परखच्चे उड़ गए हैं. डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार शिमला जिले के रामपुर के थाना कुमारसैन के तहत यह घटना पेश आई है. बड़ागांव सड़क पर बुधवार देर रात को एक सड़क हादसा पेश आया है. पुलिस के मुताबिक, बड़ा गांव रोड पर यह स्कोर्पियो हादसे का शिकार हुई है. गाड़ी में तीन युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

गाड़ी लगभग 150 मीटर नीचे जा गिरी है. मृतकों की पहचान हिमांशु (17) गांव कन्ना भरेड़ी कुमारसैन, आदित्य वर्मा (22) निरमंड और देवराज (21) गांव बायाल (कुल्लू) के रूप में हुई है.

सुबह पता लगी दुर्घटना
दुर्घटना कैसे हुई, पुलिस जांच करने में जुट गई है, बता दें कि दुर्घटना का गुरुवार सुबह पता चला है. समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने थाना कुमारसैन के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular