Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचाल: बर्फ से फिसली कार 800 मीटर नीचे गिरी, एक की मौत...

हिमाचाल: बर्फ से फिसली कार 800 मीटर नीचे गिरी, एक की मौत , 3 चोटिल

हिमाचल प्रदेश में उंचाई वाले इलाकों में snowfall के बाद से ही सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिस वजह से अकसर वाहनों के फिसलने व हादसे का शिकार होने की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश की capital Shimla के Hatu Peak से सामने आया है।

Road accident Hatu Peak Shimla

जहां पंजाब के पर्यटकों की गाड़ी बर्फ पर फिसलकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य युवक घायल हुए हैं।

The accident happened today Morning around 7:30 am

मिली जानकारी के मुताबिक गुरकीरत सिंह, सुखपाल सिंह, रमन जोत व वीरेंद्र एक्सयूवी नंबर सीएच 01 बीवी 2947 में सवार होकर नारकंडा के हाटू पीक धूमने आए थे। इस दौरान सुबह 7:30 बजे के करीब अचानक उनका वाहन बर्फ पर फिसकर खाई की ओर लुढ़क गया।

इस हादसे में कार चालक सुखपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव चुंग पंजाब की मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular