Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsअनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई बस, छोटी बच्ची और 5 दोपहिया वाहनों...

अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई बस, छोटी बच्ची और 5 दोपहिया वाहनों को रौंदा

ताज़ा सड़क हादसा सोलन जिले के बरोटीवाला (Road accident Barotiwala of Solan) में हुआ. जानकारी के मुताबिक, कोटला-हरिपुर रोड (Kotla-Haripur road) पर बस अचानक बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस दौरान बस ने एक पैदल यात्री लड़की और सड़क के किनारे खड़े पांच दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मार दी.

आपको बता दे की बस की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। हादसे में बस के चालक को भी चोटें आईं हैं तथा उसका उपचार निजी में किया जा रहा है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस थाना की एक टीम मौके पर पहुंच गई है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

दुर्घटना का कारण फिलहाल बस के ब्रेक का फेल होना है और इसकी जांच जारी है। जब दुर्घटना हुई तो बस हरिपुर से झाड़माजरी (Haripur towards Jharmajri) जा रही थी। यह घटना कोटला गांव के एक होटल के बाहर हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular