Saturday, December 21, 2024
HomeHamirpur newsसड़क हादसा : दुकान के बाहर हवा में लटकी कार

सड़क हादसा : दुकान के बाहर हवा में लटकी कार

उपमंडल Joginder Nagar के Chautada Bazar में वीरवार देर रात एक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें Joginder Nagar से Baijnath की ओर आ रही मारुति कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई और दुकान के बाहर हवा में लटक गई। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी चौंतड़ा प्रभारी संजीव जमवाल ने कहा कि कार में तीन युवक सवार थे।

जिसमें से कार चालक को चोटें आई है और बाकी के दो युवक सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कार चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार और लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आपको बता दें यह हादसा वीरवार देर रात 11ः00 बजे के आसपास हुआ है जिसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है व दुकान को भी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। कार में सफर कर रहे तीनों युवक सुरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular