Saturday, December 21, 2024
HomeChamba Newsबोलेरो कैम्पर 200 मीटर खाई में गिरी; व्यक्ति की दर्दनाक मौत

बोलेरो कैम्पर 200 मीटर खाई में गिरी; व्यक्ति की दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से ताजा खबर सामने आ रही है जिसमें उपमंडल चुराह में हुए सड़क हादसे (road accident in Churah Chamba) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा एक युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान बैंसू पुत्र रघू निवासी खगुडा व घायल ठाकुर दास पुत्र हरि सिंह निवासी किलवाला के रूप में हुई।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को नकरोड़-गड़फरी मार्ग (Dhanlai on Nakrod-Gadfri road) पर एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी (Bolero camper HP 46-1457) धनलाई नामक स्थान पर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

आपको बता दे की गाड़ी को खाई में गिरता देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं गाड़ी में सवार लोगों को घटनास्थल से निकाल कर तीसा अस्पताल (Teesa Hospital) पहुंचाया।

जानकारी यह मिली है कि अस्पताल पहुंचने पर एक घायल ने दम तोड़ दिया, वहीं अन्य घायल का उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चश्मदीदों के बयान कलमबद्ध किए। वहीं शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular