Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsगाडी ने बाइक सवार 2 भाइयों को मारी टक्कर, मौके पर मौत

गाडी ने बाइक सवार 2 भाइयों को मारी टक्कर, मौके पर मौत

seriously injured and has been admitted to a private hospital in Pathankot. resident of Guda Kalla Tehsil District Pathankot

Damtal Kangra News : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के डमटाल (Damtal of Kangra district of Himachal) में बाइक सवार 2 युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके कारण एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि युवक पठानकोट के निजी अस्पताल (private hospital in Pathankot) में उपचाराधीन है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं।

Kalyan Singh, in-charge of police station Damtal ने बताया कि गत रात बाइक नंबर पी.बी. 35 आर 2495 पर सवार सुनील कुमार पुत्र बिशंबर दास व उसका भाई निवासी गुड़ा कल्ला तहसील जिला पठानकोट (Guda Kalla Tehsil District Pathankot)अपने घर वापस जा रहे थे कि डमटाल में डी.आर. होटल के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े :  अति दुखद : कंपनी में छत से गिरकर मज़दूर की मौत

आपको यह भी बता दें कि इस कारण सुनील कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पठानकोट के निजी अस्पताल (Private hospital in Pathankot) में भर्ती करवाया गया है। अज्ञात वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े :  हिमाचल प्रदेश में नौकरी पाने का सुनहरा मौका ; आज जमा करें

सहायक उप निरीक्षक नीरज कुमार ने पुलिस टीम सहित घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल (Nurpur hospital) भेज दिया। S.P. Nurpur Ashok Ratna रत्न ने बताया कि पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular