Monday, January 13, 2025
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : पिकअप गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

अति दर्दनाक : पिकअप गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

Theog accident today, theog accident, theog shimla latest news, theog news today, theog latest news, shimla theog news

दुखद खबर आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग में एनएच-05 पर सरुवन के पास एक पिकअप गुरुवार रात को गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत गई है।

Road Accident in NH-05 Theog Shimla

आपको बता दे की शुक्रवार शाम को पिकअप के खाई में गिरे होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीम ने गहरी खाई से शव बाहर निकाले। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप Rampur से Shimla की ओर जा रही थी।

गुरुवार देर रात हादस हो गया, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। खाई में जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां कोई रिहायशी मकान भी नहीं है। शुक्रवार देर शाम के बकरियां चराने वाले गद्दी समुदाय के लोगों ने दुर्र्घटनाग्रस्त वाहन देखा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला। थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि शवों को Theog Hospital पहुंचा दिया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी का नंबर एचपी 06बी 3793 है। पुलिस छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular