Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल न्यूज़ : सड़क दुर्घटना में 20 साल के अमित शर्मा की...

हिमाचल न्यूज़ : सड़क दुर्घटना में 20 साल के अमित शर्मा की दर्दनाक मोत

Amb Accident Una News : जिला ऊना के मुबारिकपुर-चिंतपूर्णी रोड पर पड़ते सिद्ध चलेहड़ में हुई सड़क दुर्घटना (Road accident Mubarikpur Chintpurni road in district Una) में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वीरवार देर सायं उक्त स्थल पर एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया।

जानकारी आपको दे दे की सड़क हादसे (Road accident) में गंभीर रूप से जख्मी हुए बाइक चालक अमित शर्मा (20) पुत्र दशरथ निवासी लोहारा को गंभीरावस्था में सिविल अस्पताल अम्ब (Civil Hospital Amb) पहुंचाया गया।

जानकारी यह भी मिली है कि डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) रैफर किया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen Thakur) ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों के सुपुर्द कर दिया है तथा सड़क हादसे के बाद फरार हुए वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Road accident Mubarikpur Chintpurni road in district Una
Road accident Mubarikpur Chintpurni road in district Una
RELATED ARTICLES

Most Popular