हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच शुक्रवार देर रात सड़क हादसा (Shimla Car Accident) हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और शिमला पुलिस (Shimla Police) हादसे की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिमला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी (Nankhari of Rampur of Shimla) में यह हादसा पेश आया है. पुलिस थाना ननखड़ी से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कार शोली से गडासू की ओर जा रही थी. इस दौरान गडासू जीरो प्वाइंट (Gadasu Zero Point) के पास कार हादसे का शिकार हो गई. कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. घायलों को उपचार के लिए बेलू अस्पताल ले जाया गया है.
आपको बता दे की हादसे में गाड़ी चालक प्रदीप कुमार (33) स्पुत्र राधा सिंह, कपिल देव (35) पुत्र स्व. कृष्ण लाल और लोकेश कुमार (27) पुत्र प्रताप सिंह घायल हुए हैं. ये तीनों गांव नोटी, डाकघर, शोली, तहसील ननखडी के रहने वाले हैं. वहीं, मृतकों की पहचान भजन लाल (32) पुत्र स्व. शेर सिंह गांव नोटी, देव राज (41) पुत्र कमला नन्द गांव दनावली के रूप में हुई है. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस पड़ताल कर रही है.