Tuesday, January 14, 2025
HomeHamirpur newsहिमाचल में बड़ा हादसा ; दूकान में सीधा जा घुसा तेल से...

हिमाचल में बड़ा हादसा ; दूकान में सीधा जा घुसा तेल से भरा टैंकर

A case of road accident Narain Nagar Hamirpur Himachal has come to light near Narain Nagar of Hamirpur district of Himachal Pradesh. Where an uncontrollable oil tanker collided with a welding shop.

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर जनपद के नरैण नगर के समीप सड़क दुर्घटना (road accident Narain Nagar Hamirpur Himachal) का मामला सामने आया है। जहां तेल से भरा बेकाबू टैंकर (oil tanker) वेल्डिंग की दुकान से टकरा गया।

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार घटना शुक्रवार शाम चार बजे की है। जब तेल से भरा टैंकर ऊना से मंडी (Una towards Mandi) की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होने के कारण टैंकर दुकान से टकरा गया। गनीमत यह रही की दुकान बंद थी और किसी भी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े : बेटे ने की पिता की हत्या:काम करने को कहा तो कस्सी से काटा

वहीं, चालक का दावा है कि ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही भोटा पुलिस (Bhota police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

RELATED ARTICLES

Most Popular