Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsबड़ा हादसा; गहरी खाई में गिरने से बाइक सवार की दर्दनाक मोत

बड़ा हादसा; गहरी खाई में गिरने से बाइक सवार की दर्दनाक मोत

परवाणू-शिमला नेशनल हाइवे पांच (Parwanoo-Shimla National Highway 5) पर थाना धर्मपुर के अंतर्गत जाबली (Jabli under Dharampur police station) के समीप एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान बलविंदर सिंह (55) निवासी चंडीगढ़ (Chandigarh) के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसे के समय बलविंदर बाइक पर सवार होकर सोलन से चंडीगढ़ जा रहा था। इसी दौरान जाबली रेलवे फ्लाईओवर के पास उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक उछल कर करीब 100 फुट नीचे खाई में जा गिरी।

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाइक चालक को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular