Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsअति दुखद : खाई में गिरी बोलेरो, टायर के नीचे दबा मोत

अति दुखद : खाई में गिरी बोलेरो, टायर के नीचे दबा मोत

A very sad news of a road accident has come to light from Solan district of Himachal Pradesh. Let us tell you that the incident is being told of Kalol village near Badog Tunnel. One person has died in the accident.

Himachal Pradesh के Solan district से road accident की एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आई है। आपको बता दे की घटना बडोग टनल के समीप कलोल गांव की बताई जा रही है। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Road accident news in Solan Himachal

पेड़ पर लटका मिला युवक:
मिली सुचना के अनुसार कुल तीन लोग बोलेरो (HP26A-2996) में सवार होकर जा रहे थे। सुबह तड़के 3 बजे के करीब बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो घर से बाहर निकले।

यह भी पढ़े | हादसा : आपस में टकरा गई एचआरटीसी की बसें

बोलेरो एक घर के समीप आ गिरी थी, जिसके अगले टायर के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ था। वहीं दूसरा चील के पेड़ के नीचे पड़ा था। एक व्यक्ति की मौत ग्रामीणों के मदद से पहले ही हो चुकी थी।

ASP Ashok Sharma ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी लोग किन्नौर के निचार के रहने वाले हैं। आशीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। 19 वर्षीय अंकु घायल है, जिसे 108 की मदद से IGMC रैफर किया गया है। तीसरा व्यक्ति सही सलामत है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular