हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सिरमौर जिले में एक सड़क हादसा हुआ है. हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. चालक की सूझबूझ से यह हादसा बच गया
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह पांवटा साहिब-कालाअंब हाईवे पर सैनवाला के नजदीक एक निजी बस का पट्टा टूट गया और बस बेकाबू हो गई.
इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को खेत में उतार दिया. इससे बस में सवार तमाम यात्री सुरक्षित बच गए.
इस दौरान खेत में जाकर बस रुक गई. बताया जा रहा है कि पट्टा टूटने की वजह से स्टेयरिंग फ्री हो गया था.
पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि टोकियो के समीप हादसा हुआ है. पट्टा टूटने के बाद चालक ने बस को खेत में उतार दिया. किसी के घायल होने की खबर नहीं है.