Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsतस्वीरों में देखिए भयानक एक्सीडेंट; दो की मौत

तस्वीरों में देखिए भयानक एक्सीडेंट; दो की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कटौला रोड पर रोपा-राहला में एक सड़क हादसे (Road accident Ropa Rahala Kataula road in Mandi) में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। लेकिन हादसे की जानकारी सोमवार सुबह मिली।

जो जानकारी में My Himachal News को मिली है उसके अनुसार बात करें तो सोमवार सुबह मंदिर की तरफ जा रहे लोगों सबसे पहले हादसे का पता चला और इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई की।

हादसे में रमेश कुमार(40) पुत्र करमे राम व पदम राम पुत्र काले राम निवासी तारेल जिला मंडी (Tarel district Mandi) की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा ; हवा में लटकी कार

RELATED ARTICLES

Most Popular