Thursday, January 9, 2025
Homeराज्यChandigarh Newsदर्दनाक हादसा : HRTC बस और कार की टक्कर, कार चालक…..

दर्दनाक हादसा : HRTC बस और कार की टक्कर, कार चालक…..

ताज़ा खबर में आपको बता दे की शिमला-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे-5 पर कंडाघाट के निकट शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना(road accident Shimla-Chandigarh National Highway-5 Kandaghat) हो गई। इस हादसे में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC Bus ) की बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए।

road accident Shimla-Chandigarh National Highway-5 Kandaghat

आपको बता दे की इस दुर्घटना में कार चालक को गंभीर चोटें आईं, जिसे पहले कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे IGMC Shimla Hospital के लिए रैफर कर दिया है।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिस पर कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular