Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsअनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, सोनिका की दर्दनाक मोत

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, सोनिका की दर्दनाक मोत

ऊना जिले के सदर थाना के तहत पनोह में एक सड़क दुर्घटना (Road accident Una) हो गई, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतक लड़की की पहचान कांगड़ा जिले के रक्कड़ (Rakkar in Kangra district) निवासी राकेश चंद की बेटी सोनिका के रूप में हुई।

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक कांगड़ा निवासी सोनिका अपनी बहन मोनिका व मोहाली निवासी सुमित के साथ कार में सवार होकर चंडीगढ़ से कांगड़ा जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार सुबह पनोह पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में सभी घायलों को 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान सोनिका की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायलों का उपचार जारी है।

पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Superintendent of Police Una Rakesh Singh ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular