Tuesday, January 14, 2025
HomeChamba Newsबड़ा हादसा : टैम्पो के खाई में गिरने से युवक की मौत

बड़ा हादसा : टैम्पो के खाई में गिरने से युवक की मौत

पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चुवाड़ी-कैंथली मार्ग पर वीरवार रात लगभग 10 बजे एक टैम्पो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान टैम्पो में सिर्फ चालक मौजूद था जोकि गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद उसे चुवाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय हरभजन सिंह निवासी कैंथली के के रूप में हुई है। उक्त युवक टैम्पो लेकर चुवाड़ी की ओर आ रहा था। इस दौरान कुडनू के समीप हादसे का शिकार हो गया।

उधर, पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी रमन चौधरी ने बताया कि टैम्पो चालक के शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनाें के हवाले कर दिया है तथा मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular