Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsबुरी खबर : खाई में गिरी कार- 2 की गई जान

बुरी खबर : खाई में गिरी कार- 2 की गई जान

हिमाचल प्रदेश में road accidents का दौर कहीं से भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसी कड़ी में ताजा अपडेट मंडी जनपद के Saraj विधानसभा क्षेत्र के Bungadhar-Sundernagar road के Naulakha में एक दर्दनाक सड़क हादसे का समाचार मिला है।

बताया गया कि यह accident इतना painful था कि वाहन सवार इसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार में तीन व्यक्ति भाटकीधार से बुंगाधार जा रहे थे।

अचानक ही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान Mohan Singh, son of Shukru Ram and Durga Dutt के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular