संसारपुर टैरेस से पौंग बांध जाने वाली सड़क पर शाम को हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। शाम करीब 6 बजे पौंग बांध से संसारपुर टैरेस की तरफ आ रही गाड़ी का टायर फ टने से चालक ने संतुलन खो दिया व गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। गाड़ी पलटने की वजह से चालक अखिल कुमार (35) निवासी संसारपुर टैरेस की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर संसारपुर टैरेस पुलिस इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार व राजकुमार तथा राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया गया है।