Wednesday, October 23, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में चलती कार पर पहाड़ी से गिरीं चट्टानें, पांच साल के...

हिमाचल में चलती कार पर पहाड़ी से गिरीं चट्टानें, पांच साल के बच्चे की मौत

हिमाचल के चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पर शुक्रवार रात को छह मील (six miles) के पास चलती कार पर पहाड़ी से चट्टानें गिर गईं। अति दुखद खबर यह है कि इस हादसे में कार सवार एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जो जानकारी मिली है उसमें बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में पति-पत्नी अपने दो बच्चों सहित सवार थे।

मृतक की शिनाख्त चिन्मय(5) पुत्र प्रशांत अग्रवाल निवासी 45/9 भोजपुर सुंदरनगर (Bhojpur Sundernagar) के रूप में हुई है। घायलों में प्रशांत अग्रवाल(35), धनवंती(34) पत्नी प्रशांत अग्रवाल व दो वर्षीय बच्ची शामिल हैं। पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है।

उधर, हादसे के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएच को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular