Sunday, December 22, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल : गहरी खाई में लुढ़की पिकअप, 1 की मौत 2 घायल

हिमाचल : गहरी खाई में लुढ़की पिकअप, 1 की मौत 2 घायल

दुखद खबर आपको बता दें राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर रोहाणा से करीब एक सौ मीटर पहले एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरे नाले में जा गिरी है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार पिकअप (HP 08A -2816) विकासनगर की तरफ से नेरवा (Vikasnagar towards Nerwa) की ओर आ रही थी।

इस दौरान गाड़ी रोहाणा से करीब सौ मीटर आगे जाकर नाले में जा गिरी। हादसे के समय पिकअप में तीन लोग सवार थे, जिनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गाड़ी सवार व्यक्ति घायल हो गए है।

सूचना मिलने पर एसएचओ नेरवा जयंत करुण गौतम (SHO Nerva Jayant Karun Gautam) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर राहत व बचाव कार्यों को अंजाम दिया। दोनों घायलों को नेरवा अस्पताल (Nerwa Hospital) पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रैफर कर दिया गया है। मृतक युवक का शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नेरवा अस्पताल पंहुचाया।

हिमाचल : 300 फुट खाई में गिरी कार, दंपति सहित दो बच्चे (CLICK HERE)

मृतक की पहचान मुकेश (35) पुत्र लच्छी राम गाँव घुरला डाकघर बमटा (चौपाल) तथा घायलों की पहचान कुंदन (33) पुत्र मोहन लाल गाँव बड़ौला डाकघर बमटा एवं अजीत (22) पुत्र प्रेम चंद गाँव भाबर डाकघर बमटा तहसील चौपाल के रूप में हुई है। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है।

प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये एवं घायलों को पांच पांच हजार रुपये फौरी राहत के रूप में प्रदान किये गए है।

चौपाल के डीएसपी राज कुमार (Chaupal DSP Raj Kumar) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular