Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsसड़क हादसे में 22 साल के सक्षम राणा की मौत

सड़क हादसे में 22 साल के सक्षम राणा की मौत

हिमाचल के कांगड़ा जिले के देहरा क्षेत्र (Dehra area of Kangra district of Himachal) के बढ़ल गांव के रहने वाले युवा सक्षम राणा की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा ढलियारा के ऊपरी मोड़ पर हुआ और मृतक बाइक चला रहा था. संभवतः, दुर्घटना वाहनों के बीच टक्कर के परिणामस्वरूप हुई। हालांकि मृतक सक्षम राणा के सीने में चोट को भी कारण माना जा रहा है।

आपको बता दे की असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगी। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय सक्षम राणा पुत्र सुरेश राणा निवासी बढ्ढल के बरवाड़ा में रूप में हुई है। फिलहाल मृतक युवक का शव देहरा अस्पताल (Dehra Hospital) के शवगृह में रखा गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular