Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsपहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आया बाइक सवार, बाइक मलबे...

पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आया बाइक सवार, बाइक मलबे में दबी

संधोल Sandhol से सरकाघाट Sarkaghat वाया टिहरा मुख्य मार्ग पर बाइक सवार पहाड़ी से गिरे पत्थरों से घायल हो गए। शुक्रवार प्रात: बारिश थमने के बाद जब गांव कून का प्रकाश चंद पुत्र जुल्फी व राजीव कौंडल पुत्र विद्या सागर निवासी गांव मसोत चत्रोन बाइक पर संधोल Sandhol की ओर जा रहे थे तो बलोटुआ के नजदीक क्रशर नामक स्थान पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे, जिससे राजीव कौंडल को सिर पर चोट लगी जबकि प्रकाश को बाजू में चोट लगी है। पत्थर गिरते देख दोनों व्यक्ति बाइक छोड़ भागे ओर देखते ही देखते उनकी बाइक पहाड़ी से गिरे मलबे में दब गई।

दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल संधोल Sandhol लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इंस्पैक्टर संदीप अवस्थी ने बताया कि मलबे में दबी बाइक को जेसीबी की सहायता निकाल लिया गया है। बता दें कि टिहरा से संधोल तक सड़क पर यही एकमात्र स्थान है, जहां लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने से हादसे होते रहे हैं। पिछले साल भी यहां एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था तथा एक राहगीर की बाजू भी इस स्थान पर पत्थर लगने से टूटी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular