Wednesday, January 8, 2025
HomeBilaspur Newsखेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिरा डेढ़ वर्षीय सारांश, डूबने से मौत

खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिरा डेढ़ वर्षीय सारांश, डूबने से मौत

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं (Ghumarwin in Bilaspur Himachal) के अंतर्गत दधोल पंचायत के दधोल कलां गांव (Dadhol Kalan village of Dadhol Panchayat) में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, दधोल कलां गांव का डेढ़ साल का सारांश (Saransh) घर में खेल रहा था।

खेलते-खेलते वह पानी की बाल्टी में सिर के बल गिर गया। परिजनों ने बताया कि घर की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। सारांश की मां मिस्त्रियों को चाय देने दूसरी मंजिल पर गई। इस समय सारांश नीचे खेल रहा था. लेकिन खेलते-खेलते वह पानी से भरी बाल्टी में डूब गया.

सारांश चाचा की बेटी ने जब उसे बाल्टी में पड़ा देखा तो परिजनों को बुलाया। फिर परिजन तुरंत बच्चे को एक निजी क्लिनिक में ले गये. वहां से उसे घुमारवीं अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल में मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। मासूम बच्चे की मौत से परिवार पर गहरा दुख टूट पड़ा। मृतक बच्चे के पिता कुलदीप की बद्दी में दुकान है। इसकी पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की।

RELATED ARTICLES

Most Popular