Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : खेतों में जा गिरी जीप, …प्राइवेट स्कूल के 6...

दर्दनाक हादसा : खेतों में जा गिरी जीप, …प्राइवेट स्कूल के 6 विद्यार्थियों को आईं…

In Kumharda adjoining Kotli in Mandi district of Himachal Pradesh, a jeep went uncontrollably and rolled down the road in the fields. 15 students of a private school were in the jeep at the time of the accident, out of which six suffered minor injuries. The accident happened between Mandi and Dharampur light.

School Jeep Accident in Mandi Himachal Pradesh

Himachal Pradesh के Mandi जिले के कोटली के साथ लगते कुम्हारड़ा में एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेतों में लुढ़क गई। हादसे के समय जीप में निजी स्कूल के 15 विद्यार्थी सवार थे, जिनमें से छह को हल्की चोटें आई हैं। मंडी और धर्मपुर हलके के बीच यह हादसा हुआ।

सूचना मिलते ही एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। SP Mandi Shalini Agnihotri ने बताया कि छह बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular