Tuesday, January 14, 2025
Homeराज्यUttar Pradesh Newsस्कूल बस का इंतजार कर रहे थे छात्र ; तेज रफ्तार कार...

स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे छात्र ; तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया; 3 मासूमों की मौत

Speeding car ran over the School children standing on the roadside waiting for the school bus on Thursday morning in Dauki area of Fatehabad Agra district in Uttar Pradesh.

बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिस पर बात करें तो उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के डौकी इलाके में गुरुवार सुबह स्कूल बस (School Student accident Agra Uttar Pradesh) के इंतजार में सड़क किनारे खड़े बच्चों को तेज रफ्तार कार (Car) ने रौंद दिया।

आपको बता दें कि इनमें से तीन बच्चों की मौके पर मौत (Death) हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड (Fatehabad Agra Road UP) पर जाम लगा दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस (Police) पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़े  इतना भयानक हादसा देखें तस्वीरों में ; युवक की मौत हो गई

तस्वीरों में देखें तेज रफ्तार कार ने 6 बच्चों को रौंदा, 3 की मौके पर दर्दनाक मौत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डौकी के गांव बास महापत में सुबह आठ बजे बच्चे स्कूल बस के इंतजार में सड़क के किनारे खड़े थे, तभी फतेहाबाद रोड (Fatehabad road UP ) से आ रही एक कार ने छह बच्चों को कुचल दिया. कुछ बच्चों ने सड़क के किनारे भागकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़े  देखते ही देखते खाई में गिरी बोलेरो, तीन लोगो की दर्दनाक मोत

इसके बाद बच्चे गांव गए और अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ACP Fatehabad Saurabh Singh ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। तीन अस्पताल में भर्ती थे। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular