Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsबैजनाथ के पपरोला में नहाते समय पैर फिसलने से 15 साल के...

बैजनाथ के पपरोला में नहाते समय पैर फिसलने से 15 साल के स्कूली छात्र की मौत

अति दुखद : 15 साल के स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत

काँगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के पपरोला में घर के बाथरूम में नहाते समय पैर फिसलने से 15 साल के स्कूली छात्र की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार छात्र का नाम तनिश है और वो दादा और दादी से नहाने की बात करके बाथरूम में चला गया और पैर फिसलने से सिर पर चोट लगने से बेहोश हो गया।

आपको बता दे की माता पिता परोर गए हुए थे जब कि दादा दादी ही घर में थे। माता पिता के आने पर घटना का पता चल सका। पिता निजी स्कूल में अध्यापक हैं। तनिश दसवीं कक्षा का छात्र था और मां बाप की इकलौती संतान थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular