हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों (Road accidents in Himachal Pradesh) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना ऊना जिले में हुई, जहां एक 12 साल के स्कूली छात्र की मौत हो गई. हरोली थाना अंतर्गत पंजावर बस स्टैंड (Panjawar bus stand under Haroli Una) पर बस से उतरते समय एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।
ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार रिदम निवासी लोअर पंजावर सोमवार सुबह रोजाना की तरह बढ़ेड़ा राजपुतां गया हुआ था। स्कूल से घर वापस आते समय पंजावर बस स्टैंड पर बस से उतरते हुए नीचे गिर गया, जिसके चलते बस का पिछला टायर छात्र के ऊपर से गुजर गया। हादसे में घायल रिदम को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया, जहां पर मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
आपको बता दे की मृतक की पहचान रिदम पुत्र जगदेव सिंह उर्फ टानू निवासी वार्ड नंबर 2 गांव लोअर पंजावर के रूप में हुई है।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि पुलिस ने बस चालक अंबोटा निवासी मदन और कठियाड़ी निवासी सचिन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।