Wednesday, January 8, 2025
Homeराज्यChandigarh Newsस्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा, 12 बच्चे थे सवार

स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा, 12 बच्चे थे सवार

दुखद खबर आपको बता दे की Dasuha Hoshiarpur road पर Bhikhowal नजदीक Haryana के private school की van accident का शिकार हो गई। इस accident दौरान वैन में 12 बच्चे सवार थे, जो गंभीर घायल हो गए।

यह भी पढ़े : कुरकुरे के पैकेट में निकला 500 का नोट! खरीदने की मची होड़

आपको बता दे की हादसा सुबह 8.40 पर उस समय हुआ जब Bhikhowal नजदीक आदोवाल मोड़ नजदीक लकड़ी लेकर जा रही बलैरो गाड़ी के साथ वैन की टक्कर हो गई।

इस दौरान वैन में सवार बच्चे घायल गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Himachal Congress कार्यकर्ताओं की बस से हुआ हादसा, 2 की मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular