Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal News29 से 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

29 से 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

लू और भीषण गर्मी के कारण छात्रों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने सिरमौर जिले के नाहन, पांवटा साहिब और कफोटा इलाकों में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को अगले तीन दिनों (29 से 31 तारीख) तक बंद रखने का आदेश दिया है. । एसडीएम नाहन, पांवटा साहिब और कफोटा द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि उच्च एवं प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।

नाहन उपमंडल के इन पटवार सर्कलों में बंद रहेंगे स्कूल

एसडीएम नाहन सलीम आजम द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रचंड गर्मी के कारण विद्यार्थियों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसी प्रकार अस्पतालों में हीट स्ट्रोक (लू), कार्डियोवेस्कुलर तथा रेसपिरेटरी सम्बन्धी मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी की संभावनाओं को देखते हुए ऐहतियातन यह निर्णय लिया गया है। नाहन उपमंडल के तहत पटवार सर्कल खाला-क्यार, ददाहू, पटवार सर्कल बनकला, मोगीनंद, त्रिलोकपुर, बर्मापापड़ी बलसार, सुरला और पटवार सर्कल नाहन-3 (ग्रामीण) के समस्त स्कूलों पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों, प्ले स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को 29 से 31 मई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

पांवटा साहिब उपमंडल के सभी स्कूल रहेंगे बंद

एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत चीमा ने भी एक आदेश जारी कर पांवटा उपमंडल के तहत आने वाले समस्त स्कूलों पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों को 29 से 31 मई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

कफोटा उपमंडल के इन पटवार सर्कलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र रहेंगे बंद

एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि कफोटा उपमंडल के तहत पटवार सर्कल भजौण, सतौन, जामना, शारली-मानपुर और पटवार सर्कल बड़वास के समस्त पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों, प्ले स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों 29 मई से 31 मई तक बंद रखे जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular