Tuesday, January 14, 2025
HomeHimachal Newsभारी बारिश-बर्फबारी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, आदेश जारी

भारी बारिश-बर्फबारी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, आदेश जारी

कुल्लू जिले में बर्फबारी (snowfall in Kullu district) के चलते स्कूलों में छुट्टी कर दी है। कुल्लू के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, बारिश का दौर जारी है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग शिमला ने 2 फरवरी तक भारी बारिश बर्फबारी (heavy rain and snowfal) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सब डिवीजन कुल्लू के विभिन्न हिस्सों से संबंधित विभागों द्वारा कई सड़कों पर और रुकावट की सूचना दी गई है। ऐसी परिस्थितियों में स्टाफ स्कूल, कॉलेज के बच्चों आदि की आवाजाही सुरक्षित नहीं हो सकती है और इसे प्रतिबंधित करने की आवश्यकता है।

एडीएम कुल्लू ने सब डिवीजन कुल्लू (Sub Division Kullu) के अधिकार क्षेत्र के तहत सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान स्कूल, आईटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, आंगनवाड़ी बंद (Schools and colleges, Anganwadis remain closed) रहेंगे।

SDM Kullu विकास शुक्ला ने बताया कि आज दोपहर 12:00 बजे और 2 फरवरी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। इन संस्थानों के प्रमुख सार्वजनिक सुरक्षा और संरक्षा का मामला होने के कारण उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular