Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में 12 फरवरी तक स्कूल बंद और कॉलेज भी बंद

हिमाचल में 12 फरवरी तक स्कूल बंद और कॉलेज भी बंद

Schools closed and colleges closed till February 12 2023 in Himachal

Breaking News आपको बता दे की Himachal Pradesh Education Department ने इस बार summer vacation schools में winter holidays के schedule में बदलाव किया है। हालांकि पिछले साल इन schools में 25 to 31 December तक winter holidays थी, लेकिन इस बार विभाग ने Lohri के दौरान यह छुट्टियां करने का फैसला लिया। Winter में Himachal Pradesh के कई इलाकों में तापमान माइनस में जा रहा है। इसके चलते Himachal Pradesh के schools and colleges में holidays का declared कर दिया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

Schools and Colleges winter vacation in Himachal

यह भी पढ़े : हिमाचल बोर्ड मैट्रिक व जमा दो टर्म 1 exam के नतीजे घोषित : डायरेक्ट लिंक यहां है

ताज़ा जानकारी के अनुसार Himachal Pradesh schools में holidays 12 फरवरी 2023 तक होंगी और colleges 4th February 2023 तक close रहेंगे। स्कूलों में Lohri के आसपास एक हफ्ते की vacation की जाएंगी। यह छुट्टियां 11 से 16 जनवरी तक होंगी। वहीं आपको बता दे की college में students के प्रैक्टिकल मार्च महीने में कराए जाएंगे।

यह भी पढ़े : हिमाचल Police के कांस्टेबल का निधन, 4th IRBn जंगल बेरी में थे तैनात

आपको बता दे की Himachal Pradesh University ने अभी प्रेक्टिल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया है। सेकेंड टर्म एग्जाम के बाद कॉलेज में छुट्टी कर दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular