Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal News18 व 19 अगस्त को हिमाचल के इस जिले में बंद रहेंगे...

18 व 19 अगस्त को हिमाचल के इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

हिमाचल के मंडी जिला के थुनाग और कोटली (Thunag and Kotli) सब डिवीजन के अलावा मंडी जिले (Mandi district of Himachal Pradesh) के अन्य सभी उपमंडलों में 18 अगस्त को स्कूल कॉलेज (holiday declared Mandi Himachal Pradesh) समस्त शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है।

वहीं आपको बता दे की मंडी सदर (Mandi Sadar school colleges closed) उपमंडल में 18 के साथ ही 19 अगस्त को भी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

संबंधित उपमंडल अधिकारियों (SDM) ने आपदा के कारण क्षेत्र में अवरुद्ध सड़कों की स्थिति के दृष्टिगत शिक्षण संस्थानों में अवकाश को लेकर आदेश जारी किए हैं।

यह भी आपको बता दे की थुनाग और कोटली क्षेत्र (Thunag and Kotli areas) में शिक्षण संस्थानों के अप्रोच रोड ठीक हैं, इसलिए वहां अवकाश नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular