Tuesday, January 14, 2025
HomeHimachal Newsस्कूल खुलते ही एकलव्य स्कूल के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

स्कूल खुलते ही एकलव्य स्कूल के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

Schools have been opened in Himachal Pradesh on 27th September for children from class 9th to 12th. At the same time, 13 children have been found corona infected in a school in Kinnaur district. A total of 28 children have been infected in the school so far.

Himachal Pradesh में 27 सितंबर को 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल गए हैं. वहीं, Kinnaur जिले में एक स्कूल में 13 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्कूल में अब तक कुल 28 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं.

जानकारी के अनुसार, जिले में सोमवार को कोविड-19 के 131 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 13 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 9 लड़कियां और 4 लड़के शामिल हैं और ये सभी निचार से संबंधित हैं.
डॉ. सोनम नेगी ने कहा कि जिले में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 35 है. उन्होंने बताया कि जिले मे अब तक कोविड-19 के कुल 75885 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 72406 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक जिले मे कुल 3479 मामले पॉजिटिव आये हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड 19 के कारण 38 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है.

सोमवार को खुले हैं हिमाचल प्रदेश में स्कूल (Schools in Himachal Pradesh are open on Monday)
हिमाचल प्रदेश में बीते डेढ़ महीने से स्कूल बंद थे और सोमवार को ही स्कूल खुले हैं. कोरोना के चलते आठवीं से नीचे की कक्षाओं के लिए स्कूल अभी नहीं खोले गए हैं और आठ अक्तूबर को इस पर फैसला होगा. बता दें कि हाल ही में मंडी जिले के धर्मपुर में बोर्डिंग स्कूल में कुल 79 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि राहत की बात है कि हिमाचल में सीरो सर्वे में 85 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है.

हिमाचल में कोरोना का हाल (condition of corona in himachal)
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 209 नए मामले आए हैं. प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3653 पहुंच गया है और अब तक कोरोना के 218523 मामले आ चुके हैं. इनमें से 213124 ठीक हो चुके हैं. कोरोना सक्रिय मामले 1730 रह गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular