Thursday, October 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में फिर बदली स्कूलों की टाइमिंग, आदेश जारी ; अभी चेक...

हिमाचल में फिर बदली स्कूलों की टाइमिंग, आदेश जारी ; अभी चेक करें

Timing of schools changed again in Himachal ; check now

Breaking News आपको बता दे की Kangra district के 7 sub-divisions में सभी government and private schools अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे। DC Kangra Dr. Nipun Jindal ने जिले में तापमान में आई गिरावट से इन उपमंडलों में धुंध और कोहरे के बढ़े प्रकोप को दृष्टि में रखते हुए यह आदेश जारी किए हैं। यह 8 से 31 जनवरी 2023 तक लागू रहेंगे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

Kangra के इन सात sub-divisions में school timing change

आपको बता दे की Dr. Nipun Jindal ने कहा कि लगातार गिरते तापमान से जिले के 7 उपमंडलों Jwalamukhi, Indora, Fatehpur, Noorpur, Jwali, Dehra and Jaisinghpur में बढ़ी धुंध और कोहरे के कारण परिस्थितियां विकट हुई हैं। यह ध्यान में आया है कि इन उपमंडलों में घने कोहरे के कारण सुबह के समय में सड़क पर विजिबिलिटी बुहत कम हो गई है, जिस कारण बच्चों का सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचना कठिन हो रहा है।

यह भी पढ़े : Government want to stop mid-day meal in schools?

बता दे की उन्होंने कहा कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए जिले के 7 उपमंडलों में स्कूल खुलने का समय सुबह 9 की बजाय 10 बजे किया गया है। शिक्षा विभाग के उच्च व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों को school open की timing के अनुरूप ही सायं को स्कूल बंद करने का समय तय करने को कहा गया है।

यह भी पढ़े : Car व JCB खाई में गिरी, वैटर्नरी फार्मासिस्ट सहित 2 घायल

खबर यह भी है की बता दे की उन्होंने कहा कि संबंधित SDM and Deputy Directors of Education को आदेश का अनुपालन तय बनाने और अवलेहना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular