Himachal Pradesh के Una district में सभी government and private schools का समय सुबह साढ़े 9 से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए DC Una Raghav Sharma ने बताया कि जिले में निरंतर पड़ रही अत्याधिक ठंड के कारण Education Department की सिफारिश के उपरांत यह निर्णय लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
खबर आपको बता दे की DC Una Raghav Sharma ने बताया कि कम किए गए समय की क्षतिपूर्ति प्रार्थना सभा तथा भोजन के समय को समाप्त कर पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़े : इस दिन शुरू होंगी बोर्ड की Term-2 की परीक्षाएं, शेड्यूल यहाँ देखें
उन्होंने बताया कि ये आदेश Una district के government and private के all primary, secondary and senior secondary schools में 6 से 31 जनवरी तक लागू होंगे।
यह भी पढ़े : हिमाचल में 12 फरवरी तक स्कूल बंद और कॉलेज भी बंद