Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : कार और स्कूटी की भयानक टक्कर ; दो महिलाएं

दर्दनाक हादसा : कार और स्कूटी की भयानक टक्कर ; दो महिलाएं

ऊना जिले के सदर थाना के तहत बरनोह में कार की टक्कर में स्कूटी सवार दो महिलाएं घायल हो गईं। दोनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) ले जाया गया, जहां से एक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया गया। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार देर शाम डंगोली निवासी कुलवीर कौर व अजनोली निवासी शकुंतला एक स्कूटी पर सवार होकर बरनोह की ओर से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे कार के साथ टक्कर हो गई।

हादसे में स्कूटी सवार दोनों महिलाएं जख्मी हुई है, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है, जहां से कुलवीर कौर को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया, लेकिन परिजन डीएमसी लुधियाना (DMC Ludhiana) ले गए। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular