Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsस्कूटी स्किट होने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत

स्कूटी स्किट होने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत

A 70-year-old old man died due to a scooty skit near Ajnauli under Sadar police station Una. The deceased has been identified as Sudesh Kumar, son of Gujjarmal resident of Ajnauli. Police handed over the body to the relatives after post-mortem at the regional hospital. There the further action has been started.

सदर थाना ऊना के तहत अजनौली के समीप स्कूटी स्किट होने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुदेश कुमार पुत्र गुज्जरमल निवासी अजनौली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : अति दुखद : पेड़ से गिरकर 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम सुदेश कुमार निवासी अजनोली स्कूटी पर सवार होकर अजनोली फाटक के समीप से गुजर रहा था। इस दौरान अचानक स्कूटी स्किट होने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। पीजीआई ले जाते हुए सुदेश कुमार की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : आऊटसोर्स कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 अप्रैल तक देनी होगी डिटेल्स

एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular