Thursday, December 19, 2024
HomeBilaspur Newsदर्दनाक हादसा : ट्रक ने कुचला स्कूटी सवार, मौके पर मौत

दर्दनाक हादसा : ट्रक ने कुचला स्कूटी सवार, मौके पर मौत

अभी पिछले कल कार हादसे के जख्म लोगों के मन से निकले भी नहीं थे कि बुधवार को एनएच-205 ChandigarhManali पर एक और हादसे ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार हाईवे के Kainchi Mod नामक स्थान पर ट्रक के नीचे आने से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से स्कूटी सवार का सिर बुरी तरह से कुचला गया। स्कूटी सवार मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीश राम (65) पुत्र उत्तम दास निवासी गांव बासा डाकघर टोबा तहसील नयनादेवी जी के रूप में हुई है।

उधर, घटना के बाद ट्रक चालक ने थाना Swarghat में सरैंडर कर दिया है। स्वारघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP Nayanadevi पूर्ण चंद ने बताया कि इस बाबत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक करने के चलते हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular